Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village: बाहर कमाने से अच्छा हैं गांव में कर ले यह 5 नया बिजनेस तुरंत हो जाएगी कमाई शुरू

Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village: बिहार के गांवों में रोजगार का बहुत कमी 70 पर्सेंट लोगो के पास नौकरी नहीं हैं जिसके वजह से बहुत लोग गांव छोर कर शहर जाते है सिर्फ कमाने के लिए लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब जो मैं बताने वाला हूँ उस काम में बहुत बड़ी opportunity है । ज़्यादातर लोग वही पुराने काम करते हैं – खेती, मजदूरी या शहर जाना। लेकिन कुछ ऐसे business ideas हैं जो अभी भी गांवों में बहुत कम लोग कर रहे हैं जिसमें बहुत कम competition हैं और अगर लोग सही तरीके से इस बिजनेस को शुरू करे तो अच्छी income दे सकते हैं। जैसे कि …

Mashroom ka Business

Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village
Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village

Bihar के गांवों में mashroom farming का बिजनेस अभी भी बहुत कम लोग कर रहे हैं, जबकि demand शहरों में हर दिन बढ़ रही है। Mashroom उगाने के लिए बहुत बड़ी जमीन की जरूरत नहीं होती, इसे आप एक छोटे कमरे या झोपड़ी में भी शुरू कर सकते हैं।

इस business की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें मौसम पर ज्यादा (Depend) नहीं रहना पड़ता और 30–40 दिन में उपजाऊ शुरू हो जाता है। Village में लेबर सस्ता होता है, जिससे cost और भी कम हो जाती है।

अगर आप mashroom farming छोटे leval पर शुरू करते हैं तो लगभग ₹25,000 से ₹40,000 में पूरा setup तैयार हो जाएगा, जिसमें seed, rack, plastic, control शामिल है।
Production ठीक रहा तो महीने में ₹20,000 से ₹30,000 तक की income possible है। अगर आप supply शहर की hotel या sabzi mandi में करने लगें तो कमाई और बढ़ जाएगी।

Gehu Katne Wala Machine Business

Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village
Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village

Bihar के गांवों में गेहूं की खेती बहुत होती है, लेकिन कटाई के समय सबसे बड़ी problem होती है (Labar) की। यही problem इस Business के लिए सबसे बड़ी opportunity बन जाती है।

Gehu katne wali machine खरीदकर आप गांव-गांव जाकर ये (Service) दे सकते हैं। किसान खुद (Machine) नहीं खरीदते, लेकिन किराये पर ही लेना पसंद करते हैं। क्यूंकि इसमें (Competition) बहुत कम है और (Demand) बहुत ज्यादा रहती है।

एक अच्छी (Quality) की Gehu Cutting Machine ₹55,000 से ₹90,000 के बीच मिल जाती है। सीजन में आप एक दिन में 5–6 खेतों में काम कर सकते हैं। या उससे भी ज्यादा आप जितना काम करेंगे आपको उतना ही फायदा होगा
अगर आप प्रति बीघा ₹700–1000 चार्ज करते हैं, तो सिर्फ 2–3 महीने के season में ₹60,000 से ₹1,20,000 तक की (Income) निकाल सकते हैं। अगर इसमें डीज़ल की कॉस्ट निकाल दे फिर भी आपको इसमें अच्छी खासी कमाई हो जाती है।

ये भी पढ़े:- घर बैठे सिर्फ पौधे बेचकर कमाओ महीने का 30 से 40 हजार

Candle Manufacturing Business

Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village
Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village

Village में बिजली जाने की सबसे बड़ी (Problem) अभी भी रहती है और त्योहारों, शादी, पूजा में तो मोमबत्ती (Candles) की मांग हमेशा से बहुत ज्यादा रहती है। Candle Manufacturing एक ऐसा Business है जो आप घर बैठे भी शुरू कर सकते है और महिलाएं भी आसानी से मिल जाती है जिससे आपको लेबर के लिए कही जाने की भी जरूरत नहीं है ।

इस बिजनेस में (Raw Material) तो सस्ता मिलता है और सीखने में ज्यादा (Time) भी नहीं लगता। आप Normal (Candle) के साथ साथ Decorative Candles भी बना सकते हैं, जिनकी कीमत ज्यादा मिलती है।

Candle Business आप ₹15,000 से ₹25,000 में शुरू कर सकते हैं। इसमें wax, mould, thread और Basic Meterial शामिल होते हैं।
अगर आप रोज 8–10 घंटे काम करें तो महीने में ₹18,000 से ₹30,000 तक की income आप घर से ही कमा सकते है। Festival Season में तो यह Income और भी बढ़ जाती है।
चाहे तो आप इसे शहर में भी Supply कर सकते है।

Khet Patane Wala Boarding Business

Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village

खेती के बाद खेत को उपजाऊ बनने के लिए खेत पटाना बहुत जरूरी होता है, लेकिन गांवों में इसके लिए Proper Service नहीं मिलती। Khet Patane Wala Boarding Business इसी चीज को को पूरा करता है।

इस Business में आप Tractor के पीछे लगने वाला जमीन Leveler या Board इस्तेमाल करते हैं और किसानों को खेत को पटाने में मदद करते हैं। Farmer खुद ये Machine तो नहीं खरीदते है, लेकिन काम के समय में किराये पर जरूर लेते हैं। और अपनी जरूरत को पूरा करते है और तब उसके खेती में पानी पट पाता है।

इस Business को शुरू करने के लिए लगभग ₹35,000 से ₹60,000 का Investment आता है (Tractor) अलग हो तो और अच्छा)।
अगर आप प्रति खेत ₹800–1500 Charge करते हैं तो महीने में ₹25,000 से ₹50,000 तक आराम से कमा सकते हैं, खासकर Season के बाद।

Village Mobile Soil Testing & Crop Advice

Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village
Top 5 Unique Business Ideas in Bihar Village

यह एक गांव में होने वाला एक ऐसा Business Idea है जिस पर अभी तक गांवों के ज़्यादातर किसान बिना Soil Test के खेती करते हैं, जिससे खर्च और उसका ज्यादा और पैदावार कम होती है।

आप Mobile Soil Testing Kit लेकर गांव-गांव जाकर मिट्टी जांच और Basic Crop Advice दे सकते हैं। Farmer इस Service के लिए पैसा देने को तैयार होते हैं क्योंकि इससे उनकी खेती सुधरती है। और ज्यादा पैदावार होने मै उसको मदद मिलती है।

इस Business को शुरू करने में लिए लगभग ₹20,000 से ₹30,000 लगते हैं, जिसमें आपको बता दे कि Soil t
Testing Kit और Basic Training शामिल होती है।
अगर आप एक Test के ₹200–300 लेते हैं और दिन में 10–12 test करते हैं, तो महीने की income ₹45000 से 50000 तक पहुंच सकती है।

निष्कर्ष

अगर आप Bihar के गांव में रहते हैं तो और सबसे कम Competition वाला Business शुरू करना चाहते हैं, तो ये आपके लिए ऊपर दिए गए 5 Ideas Practical और Real Busniess हैं। इनमें न तो बहुत ज्यादा Investment है और न ही ज्यादा Risk। सही planning और मेहनत से ये 5 Business की जाए तो आपको गांव में रहते हुए स्थाई Income दे सकती हैं।

Author

  • a2ztimes01@gmail.com

    नमस्ते, मेरा नाम राहुल है। मैंने MBA की पढ़ाई पूरी की है और मेरा हॉबी कंटेंट राइटिंग हैं इसलिए मुझे पिछले 3 साल से ब्लॉगिंग और कंटेंट राइटिंग का अनुभव है। मैं इस वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कमाई, बिज़नेस आइडिया, कि जानकारी को आसान और समझने योग्य हिंदी भाषा में शेयर करता हूँ।

Leave a Comment