Trending Business Idea: गली-गली में चलाइए ये नया हेल्थ वाला बिजनेस, कमाई आपको हैरान कर देगी

Trending Business Idea: दोस्तो आज के समय में अब हर कोई हेल्दी रहने की कोशिश में लगा हुआ है। आज कल जंक फूड की जगह लोग नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक्स पीना पसंद कर रहे हैं। लेकिन अफसोस की बात ये है कि हमारे शहरों और गांवों में आज भी हेल्दी ड्रिंक्स के बहुत कम विकल्प मौजूद हैं। बहुत ढूंढने की बाद कही जा के एक दुकान मिलते हैं ऐसे में अगर आप नौकरी से परेशान हो चुके हैं और कोई (Trending Business) करना चाहते हैं, तो ये Business Idea आपके लिए परफेक्ट है।

इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ट्रेंडिंग बिजनेस (Trending Business) के बारे में बताएंगे जिसे आप किसी भी गली, नुक्कड़ या मार्केट में शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें न तो ज्यादा लागत लगेगी और न ही ज्यादा स्टाफ की जरूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं ये अनोखा बिजनेस क्या है।

Fruit Fusion Water Business

जी हां, हम बात कर रहे हैं “फ्रूट फ्यूजन वाटर बिजनेस” की। यह एक ऐसा बिजनेस है जो अभी भारत में नया है लेकिन बड़े शहरों में धीरे-धीरे ट्रेंड कर रहा है। इसमें आप अलग-अलग फलों और जड़ी-बूटियों को पानी में मिलाकर एक हेल्दी, टेस्टी और ड्रिंक बनाते हैं।

इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है कि आजकल हर व्यक्ति फिट और हेल्दी रहना चाहता है। जिम जाने वाले, ऑफिस जाने वाले, कॉलेज स्टूडेंट्स, सभी लोग ऐसे ड्रिंक्स को पसंद करते हैं क्योंकि यह न सिर्फ ताजगी देता है बल्कि शरीर को डिटॉक्स भी करता है।

ये भी पढ़े:- रोज़ाना 700 रुपये कमाने वाली 5 बेस्ट वेबसाइट

Fruit Fusion Water बनाने के लिए जरूरी चीजें

Fruit Fusion Water बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत होगी। सबसे पहले, आपको साफ और शुद्ध पानी चाहिए उसके बाद नींबू, खीरा, स्ट्रॉबेरी, संतरा, सेब और कीवी साथ ही, फ्लेवर और ताजगी के लिए तुलसी के पत्ते, पुदीना और अदरक चाहिए।

आप चाहें तो कई तरह के फ्लेवर बना सकते हैं जैसे नींबू, खीरा और पुदीना का कॉम्बिनेशन, स्ट्रॉबेरी और कीवी वाला ड्रिंक, या फिर संतरा और अदरक का कॉम्बिनेशन भी लोगों को खूब पसंद आता हैं।

कितना करना होगा निवेश?

इस बिजनेस को आप तीन तरीके से शुरू कर सकते हैं। सबसे पहले, अगर आपका बजट कम है तो आप इसे अपने घर से या किसी ठेले से भी शुरू कर सकते हैं। दूसरा तरीका है कि आप एक छोटा सा कैफे या स्टॉल लगाकर इसे शुरू करें। हालांकि, मैं आपको मध्यम स्तर से इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जाता हैं , इसके बारे में बताने वाले हैं।

सबसे पहले फलों, पत्तियों और बर्फ जैसी सामग्री के लिए आपको करीब 5 हजार रुपये खर्च करने होंगे। फिर बोतल, जार और काउंटर वगैरह की व्यवस्था में लगभग 7 हजार रुपये लगेंगे। अगर आप ठेले से शुरू करते हैं तो एक अच्छे ठेले का खर्च करीब 10 हजार रुपये तक आएगा जिसे आप फर्नीचर के दुकान से बनवा सकते हैं साथ ही, बैनर और मेन्यू बोर्ड जैसे जरूरी सामानों पर 3 हजार रुपये तक का खर्चा आ सकता है। यानि कुल मिलाकर देखें तो आप सिर्फ 20 से 25 हजार रुपये का निवेश (Investment) करना होगा व्यवसाय (Business) शुरू करने के लिए।

ये भी पढ़े:- सिर्फ मोबाइल से शुरू करें ये 5 आसान बिजनेस

महीने की इतनी कमाई होगी?

मान लीजिए, आप रोजाना 100 बॉटल्स बेचते हैं। एक बॉटल की कीमत आप 20 से 30 रूपये तक रख सकते हैं, फ्लेवर के अनुसार।

तो रोजाना की कमाई होगी 2,500 महीने की कमाई 75 हजार मुनाफा निकालने के बाद भी आप ₹35,000 से ₹40,000 हर महीने कमा सकते हैं। अगर आप इसे ऑफिस एरिया, जिम के पास या कॉलेज के पास लगाते हैं तो यह बिक्री दोगुनी भी हो सकती है।

अगर आप कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जो कम लागत में शुरू हो, यूनिक हो और जल्दी चल निकले, तो ये Trending Business Idea का बिजनेस आपके लिए एकदम सही है।

Author

Leave a Comment